2022- Will it belong to Indian Sports?
2022- Will it belong to Indian Sports? Read our exclusive Hindi blog… 2022 के साल में भारत के लिए कौन सी सबसे बड़ी चुनौती…. कोविड तो चुनौती है ही, टोक्यो 2020 में जो सफलता मिली, उसे देखते हुए एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के प्रदर्शन की परीक्षा होगी। यह हॉकी वर्ल्ड कप का साल भी है। वर्ल्ड चैंपियनशिप, ग्रैंड स्लैम टेनिस आदि जैसे बड़े सालाना आयोजनों को छोड़कर, बीजिंग विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक, हांग्जो में एशियाई खेल, बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेल तथा स्पेन और नीदरलैंड में महिला एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप जैसे विभिन्न मल्टी स्पोर्टस आयोजन इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण हैं।
जब ऐसी बात आए तो जो पहला नाम जहन में आता है, वह टोक्यो 2020 के गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा का है- एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों,दोनों में अपने जेवलिन थ्रो टाइटल का बचाव करते नजर आएंगे। 24 साल के नीरज, जुलाई में अपने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल को भी हासिल करने की कोशिश करेंगे। पीठ की चोट के कारण 2019 की चैंपियनशिप में नहीं खेले थे। भले ही भारत साल के आख़िरी दिनों में कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लेगा, लेकिन भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह शोपीस टूर्नामेंट भी काफी रुचि वाला होगा। असल में इस साल भारत के फ़ुटबॉल प्रेमियों को ध्यान देना चाहिए महिला फ़ुटबॉल पर- 2022 का साल देश में महिला फुटबॉल के ग्राफ की दिशा एकदम बदल सकता है। भारत इस साल इसके दो प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी कर रहा है और उनमें हिस्सा भी ले रहा है- जनवरी में एएफसी एशियाई कप और अक्टूबर में फीफा अंडर -17 वर्ल्ड वर्ल्ड कप। पीवी सिंधु के ब्रॉन्ज़ के बाद 2022 में बैडमिंटन खिलाड़ी भी फोकस में होंगे- ख़ास तौर पर सिंधु के दूसरे ओलंपिक मेडल (टोक्यो 2020 में ) और किदांबी श्रीकांत के 2021वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सिंगल्स सिल्वर के बाद। इसी से प्रेरणा लेकर 2022 में ऑल इंग्लैंड ओपन, वर्ल्ड टूर फाइनल और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े वर्ल्ड टूर इवेंट्स में भारतीय शटलर के चमकने की उम्मीद रहेगी।
खेल प्रशंसक सिर्फ यही दुआ करेंगे कि 2022 के कैलेंडर पर कोरोना वायरस का असर न हो..हालांकि साल शुरू होते ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए।क्रिकेट के जिक्र के बिना ये चर्चा अधूरी रहेगी। आईपीएल 2022 में ज्यादा टीमों (10) की बदौलत नई स्कीम देखने को मिलेगी। 2020 और 2021 के उलट भारत में आईपीएल 2022 खेलने की योजना पर ही काम हो रहा है पर हालात क्या शक्ल लेते हैं- इस बारे में अभी से कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल है। बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेलों में इस बार क्रिकेट भी खेला जाएगा- महिला क्रिकेट टीमें इन खेलों में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 के मैच योजना के अनुसार चलने की उम्मीद है। भारत का दक्षिण अफ्रीका टूर तो चल ही रहा है- वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप (15 जनवरी से 5 फरवरी) आईसीसी टाइटल जीतने का मौका देगा- देश के रिकॉर्ड में पांचवां टाइटल जोड़ना चाहते हैं। इस शोपीस में कुल 16 टीमें 48 से अधिक मैचों में भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला वन डे वर्ल्ड कप (4 मार्च से 3 अप्रैल)- भारत इस मेगा-इवेंट में जीत का दावेदार होगा। इसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। यह 39 वर्षीय भारत की कप्तान मिताली राज के लिए एक बड़ी विदाई का मौका होगा- वे एक शानदार करियर के बाद विदाई की बात कर रही हैं।
अगर सीनियर टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर) नया मौका देगा- ऑस्ट्रेलिया अगर घरेलू पिचों पर टाइटल का बचाव करेगा तो भारतीय टीम के लिए, यह पिछले साल के टूर्नामेंट से पहले राउंड से बाहर निकलने के बाद खुद को साबित करने का एक अवसर होगा।2022 में होने वाली फील्ड हॉकी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एफआईएच प्रो लीग होगी। पहली बार, महिला हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन और नीदरलैंड मिलकर करेंगे जबकि स्पेन के वालेंसिया में होने वाले महिला नेशंस कप का पहला आयोजन भी देखा जाएगा। 2021 में ओलंपिक का जिक्र हो तो टोक्यो ओलंपिक जहन में आते हैं और उसी सिलसिले को विंटर ओलंपिक में जारी रखना है- ये विंटर ओलंपिक 4 फरवरी 2022 से होने हैं। इस तरह बीजिंग, 2008 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के 13 साल बाद फिर से ओलंपिक का आयोजन कर रहा है। भारत के स्कीयर आरिफ खान ने 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिए दो इवेंट में क्वालीफाई किया है- विंटर ओलंपिक में दो अलग-अलग इवेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट। – चरनपाल सिंह सोबती
|
|