अब इस साल से क़म उम्र के क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे
इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट के जिन रिकॉर्ड को आम तौर पर मान्यता मिली है उनके हिसाब से हसन रज़ा सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर हैं। पहला टेस्ट 1996-97 में पाकिस्तान के लिए ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध फ़ैसलाबाद में खेला14 साल 227 दिनों की उम्र में (टेस्ट के पहले दिन की उम्र)। वे अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने 15 साल से कम उम्र में टेस्ट खेला।अब आईसीसी ने जो नियम बनाया है उसके हिसाब से हसन रज़ा का सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा क्योंकि आईसीसी का कहना है कि 15 साल से क़म उम्र वाले इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकते।
आईसीसी ने 15 साल से कम उम्र वालों के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।ये शर्त महिला और अंडर 19 क्रिकेट पर भी लागू है।ऐसा क्यों किया ? इससे पहले उम्र की सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं था।आईसीसी का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी था। इस नियम का सबसे ज्यादा असर महिला क्रिकेट में देखने को मिलेगा क्योंकि इस समय 21 ऐसी खिलाड़ी खेल रही हैं जिनकी उम्र 15 साल से कम है। इनमें दुनिया की सबसे कम उम्र की इंटरनेशनल क्रिकेटर जर्सी की निया ग्रीग भी हैं जिन्होंने 11 साल 40 दिन की उम्र में फ्रांस के विरुद्ध पहला मैच खेला था।दुनिया के सबसे कम उम्र के पुरुष टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेटर रूमानिया के मैरियन घेरसिम हैं जिन्होंने इस साल अक्टूबर में बुल्गारिया के विरुद्ध 14 साल 16 दिन की उम्र में शुरुआत की थी। वे अगले सितंबर में 15 साल के होंगे।महिला क्रिकेट में 15 साल से कम उम्र में जोहमारी लोटेनबर्ग और सज्जिदा शाह ने टेस्ट खेला जबकि 10 ने वन डे इंटरनेशनल खेले।
आईसीसी ने ये व्यवस्था रखी है कि अगर किसी बोर्ड को खिलाड़ी के खेल के अनुभव और मानसिक डेवलपमेंट से ऐसा लगता है कि 15 साल से कम उम्र का होने के बावजूद वह अच्छा खेल सकते हैं तो आईसीसी से ख़ास तौर पर उनके खेलने की इजाज़त मांग सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस नियम का पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान में देखने को मिलेगा। पाकिस्तान शुरू से युवा खिलाड़ियों को मौका देने में सबसे आगे रहा है लगभग 40 साल तक मुश्ताक मोहम्मद सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर रहे 15 साल 124 दिन के रिकॉर्ड के साथ।ये रिकॉर्ड 1958-59 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लाहौर में तीसरे टेस्ट में बनाया था। हसन रज़ा ने उनसे रिकॉर्ड छीना हालाँकि अभी तक हसन रज़ा की बताई उम्र पर सवालिया निशान लगा हुआ है। बहरहाल ये एक अलग किस्सा है। भारत के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वे 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में टेस्ट खेले थे।
बहरहाल युवा क्रिकेटरों के लिए अभी भी बहुत मौका है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की गिनती इतनी बढ़ चुकी है कि कोई भी रिकॉर्ड उनकी पहुँच में ही रहेगा। कनकशन जैसे मामलों में जो खतरा सामने आया है – आईसीसी ने उसी को ध्यान में रखा।
– चरनपाल सिंह सोबती