लॉकडाउन के दौरान पुरूषों की क्रिकेट लगातार चर्चा में रही। इसकी तुलना में महिला क्रिकेट पीछे रह गई।
पहली बड़ी खबर : टीम इंग्लैंड टूर पर नहीं जाएगी। किसी ने भी ये जानने की कोशिश नहीं की कि अगर बायो बबल में इंग्लैंड में अन्य दूसरी सीरीज खेली जा रही हैं तो इसे क्यों नहीं खेल सकते थे ?
दूसरी बड़ी खबर : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के हवाले से सौरव गांगुली ने कहा आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमंस चैलेंज के भी मैच खेले जाएंगे।
उसके बाद फिर चुप्पी। आईपीएल का प्रोग्राम फाइनल हो गया , आईपीएल शुरू भी हो गई लेकिन वूमंस चैलेंज के बारे में कोई खबर नहीं थी।
27 सितंबर को फिर खबर आई कि बोर्ड ने बाएं हाथ की स्पिनर नीतू डेविड को नई महिला सलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है और इसमें उनके साथ वी कल्पना, आरती वैद्य, मिठू मुखर्जी और रेनू मार्ग्रेट शामिल हैं। ये सलेक्शन कमेटी कितने समय के लिए बनी या इसे किसने बनाया इसका कोई पता नहीं। ये भी नहीं मालूम कि वास्तव में इस कमेटी की ड्यूटी कब से शुरू होगी। ये तो सिर्फ अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उनका पहला काम संभवतः वूमंस चैलेंज के लिए तीन-टीमों को बनाने का होगा , जिसे 1-10 नवंबर के बीच आईपीएल 2020 प्लेऑफ के साथ खेल सकते हैं ।
नई सलेक्शन कमेटी बनाना जरूरी था क्योंकि हेमलता काला की पिछली सेलेक्शन कमेटी का कार्यकाल इस साल जनवरी में ही खत्म हो गया था। नए सलेक्टर्स के लिए बोर्ड ने विज्ञापन दिया , जवाब में नाम भी आए पर इससे पहले कि कोई फैसला होता लॉकडाउन शुरू हो गया।
नीतू डेविड इनमें से सबसे सीनियर हैं और रिकॉर्ड भी अच्छा है इसलिए उन्हें सेलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। बाएं हाथ की स्पिनर के तौर पर 10 टेस्ट और 97 वन डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 182 विकेट लिए हैं। डेविड टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ की लिस्ट में नंबर 3 और वन डे में नंबर 2 गेंदबाज हैं। महिला टेस्ट क्रिकेट में उनकी 8- 53 की गेंदबाज़ी (1995 में इंग्लैंड के विरुद्ध ) दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वन डे में 100 विकेट लेने वाली वे भारत की पहली गेंदबाज थीं । डेविड ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन 2008 में उस फैसले से यू टर्न ले लिया था।
अब उम्मीद तो यही है कि महिला क्रिकेट में भी सरगर्मी आएगी और कुछ पक्की खबर मिलते ही क्रिकेटर भी अपनी फिटनेस और प्रेक्टिस पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। तीन टीम बनाने के लिए जिन क्रिकेटरों को बाहर से बुलाना है उन्हें भी तो समय देना होगा।
-चरनपाल सिंह सोबती