सीपीएल यानि कि केरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए प्रवीन ताम्बे। इस खबर के साथ दो बातें जुड़ी हैं। पहली – प्रवीन ताम्बे ने लगभग 48 साल की उम्र में सीपीएल में अपना पहला मैच खेला। दूसरी – भारतीय क्रिकेटरों के भारत से बाहर पेशेवर टी 20 लीग में खेलने की गिनती बढ़ती जा रही है।
कहते तो हैं कि टी 20 युवा क्रिकेटरों के दमखम की क्रिकेट है पर प्रवीन ताम्बे जैसे क्रिकेटर भी हैं जो इसे गलत साबित करने में लगे हैं। वे तो 40 पार करने के बाद भी नहीं रुके और खेलते रहे। आईपीएल में इसका परिचय मिल चुका है और अब सीपीएल की बारी है।
जब आईपीएल में बड़ी उम्र में खेलने का जिक्र आए तो पहला नाम ब्रैड हॉग का याद आता है। ऑस्ट्रेलिया से आए हॉग राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले। उन दो क्रिकेटरों में से एक जो 40 + उम्र में आईपीएल में खेलना शुरू कर पाए। जब 8 मई 2016 को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेले तो उम्र 45 साल 92 दिन थी। आईपीएलके अकेले क्रिकेटर हैं जो 45 + उम्र में भी खेले।
प्रवीन ताम्बे 44 साल 219 दिन की उम्र में आख़िरी आईपीएल मैच खेले (14 मई 2016 को गुजरात लायंस के लिए रॉयल चेलेंजर्स बंगलूर के खिलाफ ) पर सबसे बड़ी उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड अभी भी उनके ही नाम है – 41 साल 211 दिन। हॉग का सबसे बड़ी उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड इन दिनों टूटने की तैयारी में होता लेकिन किस्मत ने ताम्बे का साथ नहीं दिया। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए खेले प्रवीन ताम्बे को दिसंबर 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलाम में 20 लाख रुपए में ख़रीदा लगभग 48 साल की उम्र में। रिटायर क्रिकेटर हैं या नहीं हैं , इसी गफलत में वे चूंकि बोर्ड के एनओसी के बिना गल्फ में एक टी 10 लीग में खेले थे इसलिए बोर्ड ने आईपीएल से डिसक्वालिफाई कर दिया। वर्ना तो ब्रैड हॉग का रिकॉर्ड टूट ही जाता।
बहरहाल प्रवीन ताम्बे ने 48 साल 323 दिन की उम्र में सीपीएल में खेलने की शुरुआत की और यहाँ भी ब्रैड हॉग का का रिकॉर्ड तोड़ा। ताम्बे का पहला मैच त्रिनबेगो नाइट राइडर्स के लिए था सेंट लूशिया जोक्स के खिलाफ। ब्रैड हॉग ने अपना पहला सीपीएल मैच 43 साल 161 की उम्र में खेला था। सच तो ये है की जिस उम्र में प्रवीन ताम्बे ने सीपीएल में अपना पहला मैच खेला , उससे लगभग 5 साल कम उम्र में ब्रैड हॉग अपना आखिरी सीपीएल मैच खेल चुके थे।
मान्यता प्राप्त टी 20 क्रिकेट में ब्रैड हॉग ने अपना आख़िरी मैच 46 साल 350 दिन की उम्र में खेला और बड़ी उम्र में टी 20 क्रिकेट खेलने का ये रिकॉर्ड भी प्रवीन ताम्बे तोड़ चुके हैं। इस दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज़ की मंज़िल क्या है कोई नहीं जानता ? आईपीएल तो अगले साल भी आनी है।
-चरनपाल सिंह सोबती